नियतिपत्र धनराशि जमा कर के विद्यालय द्वारा निर्धारित प्रारूप पत्र पर ही प्रवेश हेतु आवेदन किया जाना चाहिए।
विद्यार्थियों के प्रवेश हेतु चयन केवल पूर्व प्रवेश परीक्षा एवं अभ्यर्थियों के व्यक्तिगत साक्षात्कार के परिणाम से निर्धारित होगा।
लोअर नर्सरी के बच्चों को विद्यालय में प्रवेश के लिए 3+ वर्ष की आयु निर्धारित की गई है।
प्रवेश के समय पूर्व प्राथमिक (प्रि–प्राइमरी) कक्षाओं के छात्र/छात्राओं के जन्मतिथि प्रमाण–पत्र की प्रतिलिपि तथा अन्य सभी कक्षाओं के छात्र/छात्राओं को मूल स्थानांतरण प्रमाण–पत्र (टीसी सील) एवं पिछली कक्षा के प्रगति पत्र (रिजल्ट कार्ड) की प्रतिलिपि प्रस्तुत करना अनिवार्य है।
विद्यालय की पूर्व प्रवेश–परीक्षा में चयनित छात्रों को विद्यालय द्वारा निर्धारित तिथि पर विद्यालय में उपस्थित होना अनिवार्य है, अन्यथा उनका प्रवेश निरस्त कर दिया जाएगा।
हर दृष्टि से पूर्ण अभ्यर्थियों ही विचाराधीन होंगे। अपूर्ण आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।
उपस्थिति
विद्यार्थियों को सफलता पूर्वक कार्य करने के लिए नियमित उपस्थिति आवश्यक है। किसी भी प्रकार की अनुपस्थिति के लिए अभिभावक के द्वारा हस्ताक्षर की हुई लिखित सूचना अग्रिम देना अनिवार्य है।
बीमारी एवं अन्य अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण अनुपस्थित होने पर उसकी सूचना अभिभावकों को लिखित रूप से प्रधानाचार्य को शीघ्रातिशीघ्र पहुँचाना चाहिए।
प्रत्येक अवकाश के उपरान्त विद्यार्थियों को पुनः स्कूल खुलने की तिथि पर उपस्थित होना चाहिए।
बिना किसी सूचना के दस दिनों तक निरन्तर अनुपस्थित रहने पर विद्यार्थी का नाम काट दिया जाएगा। पुनः प्रवेश हेतु ₹50/- पुनः प्रवेश शुल्क अतिरिक्त देय होगा।
सामान्य नियम
प्रत्येक विद्यार्थी को संस्था के द्वारा निर्धारित नियमों का अनुसरण करना चाहिए।
विद्यार्थियों को नियत समय पर विद्यालय पहुँचकर प्रातः दिन में होने वाली प्रार्थना सभा में उपस्थित होना चाहिए। विद्यालय में पहुँचने वाले बच्चों को प्रधानाचार्य के अनुमोदन के बिना कक्षा में बैठने की आज्ञा नहीं दी जाएगी।
निर्धारित यूनिफॉर्म में न पहँचकर आने वाले बच्चों को घर वापस लौटा दिया जाएगा।
विद्यालय समाप्ति के समय से पूर्व किसी भी विद्यार्थी को विद्यालय परिसर से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।
प्रधानाचार्य की अनुमति के बिना किसी भी विद्यार्थी के अभिभावक या अन्य व्यक्ति को स्कूल समय में विद्यार्थियों से मिलने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
अनुचित आचरण करने वाले विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य विद्यालय से निष्कासित कर सकते हैं।
विद्यालय तथा स्कूल समाप्ति के पश्चात विद्यार्थियों को अनुशासित रहना चाहिए तथा ऐसा कार्य नहीं करना चाहिए जिससे विद्यालय की पूर्ण गरिमा और प्रतिष्ठा पर आंच आए। स्कूल के समय पूर्णरूपेण अनुशासित रहकर विद्यार्थियों को स्वयं तथा संस्था की गरिमा को बनाए रखना चाहिए।
अभिभावकीय सहयोग
अभिभावकों से अनुरोध है कि वे अपने बच्चों की डायरी नियमित रूप से देखें कि उन्होंने अपना गृहकार्य पूरा कर लिया है।
स्कूल डायरी में लिखे गए निर्देशों पर अभिभावक को नियमित रूप से हस्ताक्षर करना चाहिए।
अभिभावकों से यह अपेक्षा की जाती है कि वे नियमित अंतराल पर होने वाली शिक्षण–अभिभावक गोष्ठी एवं विद्यालय में होने वाले कार्यक्रमों में अवश्य भाग लें।
परीक्षाओं का विवरण
तिथि
परीक्षा
जुलाई द्वितीय सप्ताह
प्रथम यूनिट टेस्ट
अगस्त अंतिम सप्ताह
द्वितीय यूनिट टेस्ट
सितंबर अंतिम सप्ताह
अर्द्धवार्षिक परीक्षा
नवंबर अंतिम सप्ताह
तृतीय यूनिट टेस्ट
जनवरी द्वितीय सप्ताह
चतुर्थ यूनिट टेस्ट
फरवरी अंतिम सप्ताह
वार्षिक परीक्षा
विद्यार्थियों के प्राप्यांकों के आधार पर ही उन्हें अगली कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा।
यदि विद्यार्थी किसी भी परीक्षा में अनुपस्थित है तो पुनः परीक्षा नहीं ली जाएगी।
परीक्षा के समय अवैधानिक साधनों का उपयोग करने पर विद्यार्थियों को अनुशासनात्मक दंड दिया जाएगा।
अभिभावक को तीन दिनों के अंदर ही परिणाम पत्र पर हस्ताक्षर करके वापस करना चाहिए।
अभिभावकों से अपेक्षा की जाती है कि वे परीक्षा की कामयाबी से संबंधित विद्यालय द्वारा लिए गए निर्णयों को स्वीकार करें।